बारिश का कहर: एक युवक की मौत, नैनीताल-कालाढुंगी सहित 20 मार्ग बंद

WhatsApp Channel Join Now
बारिश का कहर: एक युवक की मौत, नैनीताल-कालाढुंगी सहित 20 मार्ग बंद


नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश जानलेवा व जनजीवन को प्रभावित करने वाली हो गयी है। बारिश के कारण एक युवक की नाले में बहने से मौत हो गयी, जबकि जिला मुख्यालय नैनीताल को कालाढूंगी की ओर से बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला मुख्य बंद है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल-कालाढुंगी मोटर मार्ग पर मंगलवार रात्रि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रिया बेंड के पास पहाड़ी से मलबा आया। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने जेसीबी मशीन लगाकर 5-6 घंटे बाद मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिये खोला, लेकिन आज अपराह्न करीब 2 बजे यह मार्ग इसी स्थान पर एक बार पुनः मलबा आ जाने से बंद हो गया है।

लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि मार्ग को जल्द ही खोलने के प्रयास किये जा रहे है। इनके अलावा भी नैनीताल जनपद में गर्जिया-बेतालघाट, रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग तथा 17 ग्रामीण मार्ग भी बारिश के कारण बंद हैं।

नाले में मिला युवक का शव

नैनीताल जनपद के पुलिस चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में बुधवार सुबह मनीष सती नाम के युवक का शव बरामद हुआ। बताया गया है कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी कार्य से एक ही बाइक पर सवार होकर कोटाबाग गए थे। इस दौरान अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले में तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगों ने देखा और अपने प्रयासों से नमन और बलवंत को बचा लिया, लेकिन मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया और अंधेरा होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया।

सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस ने भी देर रात को खोज एवं बचाव अभियान चलाया, लेकिन अधिक अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। इसके बाद वह बुधवार को उसका शव ढूंढ लिया गया।

बरसाती नाले में बही कार

नैनीताल जनपद के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में एक कार बह गई। मंगलवार शाम हुई मूसलधार बारिश के बाद नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए। कोसी नदी का जलस्तर भी बहुत ऊपर पहुंच गया है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 52 डाट पर एक बरसाती नाला उफान पर था, जिसमें एक कार बह गई। कार में सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story