बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड : मास्टरमाइंड सुभाष कराटे की तलाश में एनसीआर में छापे

WhatsApp Channel Join Now
बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड : मास्टरमाइंड सुभाष कराटे की तलाश में एनसीआर में छापे


बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड : मास्टरमाइंड सुभाष कराटे की तलाश में एनसीआर में छापे


हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)। बालाजी ज्वैलर्स लूट कांड के खुलासे और तीन लुटेरों को घेरने के बाद अब पुलिस का सारा ध्यान इस लूट के मास्टरमाइंड सुभाष कराटे को पकड़ने में है। सुभाष लूट के बाद स्कूटी पर भागता हुआ सीसीटीवी में नजर आया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चार पुलिसकर्मियों को इस मुहिम पर लगाया है। इस टीम ने एनसीआर में कई जगह छापेमारी की है। मगर अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि करोड़ों की डकैती करने के लिए जून में प्लान बनाया गया था। लूट के मास्टरमाइंड बनकर उभरे दिल्ली के शातिर क्रिमीनल सुभाष कराटे का नाम वैसे भी अपराध जगत में चर्चित है। हरिद्वार की वारदात को बेहद ही शातिराना ढंग से अंजाम देने का खाका सुभाष ने ही खींचा था, तब उसे दूर-दूर तक इल्म नहीं था कि हरिद्वार पुलिस उसके गैंग तक पहुंच जाएगी। दरअसल, कार को छिपाकर रखने से लेकर फरार होते समय दो पहिया वाहन को फेंक देने तक यह पूरी फूलप्रूफ प्लानिंग सुभाष ने ही की थी, क्योंकि उसे पता था कि पुलिस की निगाहें दो पहियों पर ही रहेगी।

गैंग लीडर सुभाष का गुरु उसका पिता नंद किशोर है। सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी नंद किशोर अपराध की दुनिया से ताल्लुक रखता है। उसके विरुद्ध भी कई मुकदमें दर्ज हैं। सुल्तानपुरी दिल्ली में पिता-पुत्र की दबंगई के कई किस्से मशहूर हैं। पिता नंद किशोर ही कराटे गैंग को संचालित करता रहा है। एक बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने और दो लुटेरों के पकड़ने के बाद अब सुभाष और उसका एक साथी पुलिस के निशाने पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story