राहुल दोषमुक्त और सर्वसम्मति से चयनित : सुबोध उनियाल

WhatsApp Channel Join Now
राहुल दोषमुक्त और सर्वसम्मति से चयनित : सुबोध उनियाल


देहरादून, 29 अगस्त, (हि.स.)। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजाजी पार्क निदेशक के पद पर राहुल की नियुक्ति को सर्वसम्मति से किए गए चयन के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के पर मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई है और यह पूरी तरह से सर्वसम्मति से की गई है।

उन्हें लगता है कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ सीबीआई जांच की अनावश्यक नहीं है, जब तक काेई ठाेस कारण सामने न आए। सुबोध उनियाल ने बताया कि राहुल पर पूर्व में लगे आरोपाें काे उच्चतम न्यायालय की केंद्रीय विशेषाधिकार समिति द्वारा खारिज कर दिया गया है और अन्य जांच एजेंसियों ने भी उन्हें दोषी नहीं पाया है। इसलिए, किसी अधिकारी को नियुक्ति के लिए अनावश्यक रूप से रोका जाना या दंडित किया जाना उचित नहीं है।

उन्हाेंने विश्वास जताया कि अगर भविष्य में कोई अनियमितता सामने आती है तो उसकी जांच की जाएगी। फिलहाल विशेष समितियों ने राहुल को दोषमुक्त मानते हुए उन्हें राजाजी पार्क का निदेशक नियुक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story