मुख्यमंत्री धामी का राहुल गांधी पर तीखा हमला, संविधान विरोधी सोच का लगाया आरोप

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी का राहुल गांधी पर तीखा हमला, संविधान विरोधी सोच का लगाया आरोप


देहरादून, 11 सितम्बर,(हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार काे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी द्वारा आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर उन्हाेंने अपना वास्तविक चरित्र तथा इंडी गठबंधन की संविधान विराेधी साेच काे उजागर कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा देश और देशवासियों के खिलाफ जाकर विभाजनकारी शक्तियों को समर्थन दिया है। चाहे विदेशी मंचों पर भारत की छवि पर सवाल उठाना हो या राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन करना, यह उनकी आदत बन चुकी है। धामी ने कहा कि राहुल गाँधी केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कुंठा के कारण देश की अखण्डता और एकता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story