राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड प्रवास

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का उत्तराखंड प्रवास


देहरादून, 11 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में आगामी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 सितंबर से पहले उत्तराखंड प्रवास पर आ सकते हैं। यह जानकारी रविवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दी।

मीडिया से चर्चा करते हुए करन माहरा ने कहा कि पार्टी दोनों नेताओं की बड़ी रैली कराने की तैयारी कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर माह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story