वन्य प्राणी सप्ताह के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन
नैनीताल, 6 अक्टूबर (हि.स.)। वन विभाग के तत्वावधान में नगर में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह-2024 के पांचवें दिन नैनीताल प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोश के निर्देशन में ‘रन टु लिव’ संस्था के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ प्राणी उद्यान की उप निदेशक साक्षी रावत और उप प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति ने झंडी दिखाकर किया। मैराथन विद्यालय के विद्यार्थियों और आम बच्चों के लिये यानी ओपन के दो वर्गों में आयोजित की गई।
विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के राघवेंद्र ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के कृष्णा बिष्ट ने दूसरा और निखिल ने तीसरा स्थान जबकि बालिका वर्ग में रामगढ़ की कंचन लोधियाल ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की मीनाक्षी फर्त्याल ने दूसरा और मोहन लाल साह बालिका मंदिर नैनीताल की जिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, ओपन मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में मनोज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमरदीप दूसरे और दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में रेनू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मेघा गोस्वामी दूसरे और नेहा तीसरे स्थान पर रहीं।
पांच किलोमीटर की विद्यालयी मैराथन दौड़ बैंड स्टैंड मल्लीताल से कैलाखान तक और 10 किलोमीटर की ओपन मैराथन दौड़ बैंड स्टैण्ड मल्लीताल से पाईन्स तक और वापस बैंड स्टेंड तक आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि साक्षी रावत ने आयोजन के सहयोगी रहे रन टु लिव संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, सागर देवराड़ी आदि का आभार जताया। संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा, महेश बोरा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, निधि, विक्रम मेहरा, आनन्द सिंह, अनुज काण्डपाल, प्रियंका, प्रकाश जोशी, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।