राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे राघवेंद्र बिष्ट अपने विद्यालय में सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे राघवेंद्र बिष्ट अपने विद्यालय में सम्मानित


नैनीताल, 4 दिसंबर (हि.स.)। नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के कक्षा 12 के छात्र राघवेंद्र सिंह बिष्ट ने हरियाणा में गत 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर की दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि के साथ विद्यालय पहुंचने पर बुधवार को शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति व बाल सैनिकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर एलारा कैपिटल लंदन के सीईओ राज भट्ट ने भी राघवेंद्र को सम्मानित करते हुए पौड़ी में प्रशिक्षण के लिए दस हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।

कार्यक्रम के दौरान जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राघवेंद्र की माता माया देवी एवं उनके मामा प्रदीप बिष्ट को भी विशेष सम्मान दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story