डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विरासत महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विरासत महोत्सव का आयोजन


देहरादून, 20 अक्टूबर (हि.स.)। विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 हर दिन नए-नए आकर्षक अंदाज में लोगों के सम्मुख अपनी बेहतरीन तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। रविवार को विरासत के छठवें दिन की शुरुआत आकर्षक बाइक रैली के साथ हुई, जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। 11 बाइकों की सड़कों पर गुर्राती हुई दौड़ सभी को आकर्षित कर रही थी।

डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित विरासत महोत्सव में यह बाइक रैली अलग-अलग अंदाज एवं आकर्षण का केंद्र बनी। सभी बाइकर्स लोगों के लिए कोतूहल का विषय बने थे।

इन बाइकों में 250 की इंजन की क्षमता वाली पावर सीसी से लेकर 1800 सीसी की पावर रखने वाली शामिल थी।

बाइक रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स में देहरादून के ही रहने वाले वासु खन्ना की 18 सीसी पावर वाली बाइक आकर्षण एवं कौतूहल का केंद्र बनी हुई थी। वासु खन्ना के साथ उनके भाई हेमंत खन्ना ने भी रैली में प्रतिभाग किया।

इसके अलावा रैली में नीति राज रावत, पश्चिम बंगाल के निवासी प्रियांशु झा, स्थानीय माजरी माफी देहरादून निवासी वर्धन घिड़ियाल, स्थानीय बल्लीवाला निवासी धनंजय, सरदार मनमीत सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ कीर्ति गौतम, अश्मित विजय डिमरी, सुशांत तथा मयंक ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story