राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रचना गोस्वामी ने जीते दो गोल्ड
हरिद्वार, 22 जुलाई (हि.स.)। देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में संपन्न हुई राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार के एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के विज्ञान संकाय में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 किलो की श्रेणी में पॉवर लिफ्टिंग में 2 गोल्ड मेडल अपने नाम कर धर्मनगरी का नाम रोशन किया है।
2 गोल्ड मेडल जीतने वाली पॉवर लिफ्टर रचना गोस्वामी ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अमित कुमार ओर मानसी त्रिपाठी को देते हुए कहा कि उन्हीं के प्रक्षिक्षण ओर मार्गदर्शन के कारण वह मेडल जीतने में सफल हो हुई हैं।
पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल कर हरिद्वार लौटने पर पॉवर लिफ्टर रचना गोस्वामी का एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के प्राचार्य एसके बत्रा ओर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।