गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार : प्रवीण चन्द्र झा

गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार : प्रवीण चन्द्र झा
WhatsApp Channel Join Now


गुणवत्ता ही उज्जवल भविष्य का आधार : प्रवीण चन्द्र झा


हरिद्वार, 30 नवंबर (हि.स.)। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी “गुणवत्ता सर्वप्रथम-सहयोग से सफलता” ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि अपनी जिस उत्पादन गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं, उसे हमें बरकरार रखना है। साथ ही उन्होंने रिवर्क और रिजेक्शन में कमी लाने पर विशेष जोर दिया। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है। अपर महाप्रबंधक (क्यूए) प्रदीप कुमार बंसल ने गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान बीएचईएल हरिद्वार में गुणता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनके विजेताओं को समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में अपर महाप्रबंधक (क्यूसी) अमित कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story