पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान महोत्सव हुआ आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान महोत्सव हुआ आयोजित


-विज्ञान मेला छात्रों की वैज्ञानिक सोच में वृद्धि करता है: विनोद कुमार

ऋषिकेश, 7अगस्त (हि.स.)। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आओ करके सीखे विषय पर एक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने बेतार ऊर्जा संचार,अर्थक्वेक सेंसर, हाइड्रो टैंक, वाटर साइकिल आदि माॅडलाें का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन टिहरी गढ़वाल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार बघेल और सरस्वती कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विनोद कुमार बघेल ने कहा कि विज्ञान मेला छात्रों की वैज्ञानिक सोच में वृद्धि करता है, वैज्ञानिक पद्धति के प्रति रुचि को बढ़ावा देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने संदेश दिया कि विज्ञान मेला एक रुचिकर एवं शैक्षिक कार्यक्रम है जो छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, इससे छात्रों के प्रस्तुति कौशल, आत्मविश्वास एवं संचार क्षमताओं का निर्माण होगा। छात्र सैद्धांतिक शिक्षा को व्यवहारिक शिक्षा में परिवर्तित कर सकेगा।

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता बाल वर्ग में आयुष्मान पैन्यूली, नकुल धीमान, हिमांशु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में पार्थव,आदित्य पंवार, निखिल राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में मॉडल प्रतियोगिता में क्रमशः नीतीश,दीपक,मानवेंद्र पाल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान चार्ट प्रदर्शनी बाल वर्ग में अंशुल भट्ट, सक्षम ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में अक्षत डोभाल, निशांत शर्मा, अनीश बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में चार्ट प्रदर्शनी रुद्राक्ष उनियाल, शुभम, सागर भट्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित मॉडल प्रदर्शनी में बाल वर्ग में आरुष सरियाल, वीर राय प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में आशीष रतूडी, स्वप्निल जोशी, विक्की चौधरी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग के अभिषेक कुकरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान महोत्सव में अभिभावक/ मातृशक्ति, सुनीता देवी, अनीता देवी, यशपाल सिंह राणा एवं विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, दिवी शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, विनोद कठैत, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रमादेवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story