पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
ऋषिकेश, 14 अगस्त (हि.स.)। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने आज तिरंगा रैली का आयाेजन किया। इस रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबाेधन में प्रधानाचार्य बडाेनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। इस ध्वज के तले ही हमने स्वतंत्रता प्राप्त की और यह हमारी एकता का भी प्रतीक है।
रैली विद्यालय से शुरू हाेकर ढालवाला और 14 बीघा के विभिन्न क्षेत्राें से होते हुई पुन: विद्यालय में संपन्न हुई। इस दाैरान छात्रों ने स्वस्तिवाचन, वृत्त और भारतीय मानचित्र की आकृति का प्रदर्शन भी किया।
रैली के आयाेजन में विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, विनोद कठैत, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रम देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।