मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरण और मंत्री अजपाल बने
द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्विरोध निर्वाचन हुआ
नई टिहरी, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार में हुआ।
अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी अजयपाल पंवार के देख-रेख में सर्वसम्मति से किया गया। जिला अध्यक्ष पद पर पूरण सिंह राणा और जिला मंत्री पद पर अजयपाल सिंह नेगी निर्विरोध निर्वाचित किये गये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में राकेश भट्ट, राजीव नेगी, चंद्रेश्वर नारायण थपलियाल, शूरवीर सिंह सिंह रावत, उत्तम सिंह नेगी, भगत सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सजवाण, सुमन नकोटी, रचना कालिया, सीमा रावत, सीमा भटनागर, स्वाति, नरेंद्र, रचना अग्रवाल, किशाेरी लाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।