पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कालेज में स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कालेज में स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


ऋषिकेश, 14‌‌ अगस्त (हि.स.)। पंजाब सिन्ध क्षेत्र इण्टर कालेज में स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयाें पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियाेगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से व्यक्तिगत स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण और नशा के दुष्प्रभावाें को प्रभावी ढंग से चित्रित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा ने विद्यार्थियों के चित्रांकन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। कार्यक्रम का संयोजन हेमलता महर, पुनीता बड़थ्वाल, प्रतिभा जोशी सकलानी एवं मुकेश चौहान द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story