अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश उत्तराखंड के सभी जनपदों के लिए रवाना

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश उत्तराखंड के सभी जनपदों के लिए रवाना
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश उत्तराखंड के सभी जनपदों के लिए रवाना


हरिद्वार, 03 दिसम्बर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम पृष्ठ लिखा जायेगा। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने पूजित अक्षत कलश वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

रविवार को हरिद्वार के श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त बैठक में कार्यकर्ताओं से सोलंकी ने कहा कि अयोध्या में निर्मित भव्य दिव्य भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला 22 जनवरी को विराजित होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देश के समस्त प्रांतों को भेजे गए हैं। उत्तराखण्ड प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता यह पूजित अक्षत अपने-अपने जिले में प्रत्येक हिन्दू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। उत्तराखण्ड प्रांत में पूजित अक्षत के साथ श्री राम जन्मभूमि और रामलला के भव्य चित्र और पत्रक प्रत्येक घर तक लेकर जाएंगे।

प्रान्त संगठन मंत्री अजय आर्य ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड प्रान्त के प्रत्येक जिला केंद्रों पर योजना रचना बैठक होगी। प्रत्येक जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी सामाजिक संगठनों के समन्वय से 20 दिसंबर से पूर्व बैठक करना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक जिलों की योजना बैठकों के पश्चात पूजित सामग्री प्रमुख कार्यकर्ताओं को वितरण के लिए समर्पित की जाएगी जहां से योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक शहर और गांव को जाएगी। आम जनमानस को पूजन सामग्री के माध्यम से निमंत्रित करने का अभियान 1 जनवरी सन 2024 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद संपूर्ण देश में वृहद स्तर पर सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित करता है। विश्व हिन्दू परिषद संपूर्ण भारत के साढे 5 लाख ग्रामों के प्रत्येक घर जाने का लक्ष्य लेकर यह अभियान का संचालन करेंगी।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रान्त के 16674 ग्रामों के प्रत्येक हिंदू परिवारों के प्रत्येक राम भक्त सदस्य के यहां यह पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का का भव्य चित्र एवं पत्रक पहुंचा समाज को इस भाव से आमंत्रण दिया जाएगा कि जन–जन के अराध्य प्रभू श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हो गया है, आप सभी अपनी–अपनी श्रद्धानुसार परिवार के साथ श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए अवश्य पधारें।

प्रान्त बैठक में बड़ी संख्या में प्रत्येक जनपद से आए प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूजित अक्षत कलश लेकर अपने-अपने जिला को रवाना हुए।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story