मोहनखाल-चोपता मोटर निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों का क्रमिक धरना शुरू

WhatsApp Channel Join Now
मोहनखाल-चोपता मोटर निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों का क्रमिक धरना शुरू


गोपेश्वर, 13 अगस्त (हि.स.)। मोहनखाल-चोपता मोटर मार्ग निर्माण को लेकर चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के मोहनखाल में पोखरी और रूद्रप्रयाग जिले के 60 से अधिक गांवों के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

धरने पर बैठे विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया 1972 में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्व. नरेंद्र भंडारी की पहल पर वन विभाग ने छह किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया लेकिन उसके बाद मोटर मार्ग निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ा। इस मोटर मार्ग को चोपता तक 12 किलोमीटर बनाया जाना है। तब से लेकर वर्तमान समय पर दोनों की जनपदों के लोग मोटर मार्ग निर्माण को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं।

मोहनखाल चोपता संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा मोहनखाल-चोपता मोटर को लेकर चमोली और रूद्रप्रयाग जिले के निवासी दशकों से संघर्ष कर रहे लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया है। इस बार पूरे क्षेत्र के एक मांग है जब तक मांग पूरी नही होती अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संयोजक रविन्द्र नेगी ने कहा दो जनपदों के जनप्रतिनिधि ने यह अनिश्चितकालीन क्रमिक शुरू किया है इस सड़क के निमार्ण से इस क्षेत्र के युवा को रोजगार मिलेगा लोगों की आजीविका बढ़ेगी। यह मोटर तीर्थाटन और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर संयोजक रविन्द्र नेगी, दीपक थपलियाल, प्रदीप चौहान, आनंद सिंह राणा, कुन्दन लाल, विकेन्द्रसिंह, आशीष आर्य, वृजमोहन, विजय प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story