लोगों को दी नये आपराधिक कानूनों की जानकारी

लोगों को दी नये आपराधिक कानूनों की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
लोगों को दी नये आपराधिक कानूनों की जानकारी


नैनीताल, 29 जून (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने शनिवार को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जनपद के विभिन्न थाना-चौकियों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। इस दौरान स्थानीय लोगों तथा आगंतुक पर्यटकों को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया।

नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता को इन नये कानूनों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देशित किया है। इस आदेश के क्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक-न्याय एवं यातायात हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा थाना भवाली के टैक्सी स्टैंड, नगर पालिका मैदान में चल रहे मेले व श्यामखेत तथा चौकी क्वारब व चौकी खैरना में, नैनीताल के मल्लीताल बाजार व रिक्शा स्टैंड, लालकुआं, हल्दूचौड, खेड़ा गौलापार, बेतालघाट, धानाचूली, खनस्यू, भोटिया पड़ाव, रामनगर, बेलपड़ाव तथा मंगल पड़ाव में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों एवं पर्यटकों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story