उत्तराखंड कांग्रेस बोली- बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता ने दिया जनादेश

उत्तराखंड कांग्रेस बोली- बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता ने दिया जनादेश
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड कांग्रेस बोली- बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता ने दिया जनादेश


उत्तराखंड कांग्रेस बोली- बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता ने दिया जनादेश


देहरादून, 04 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश का स्वागत करते हुए देश की प्रबुद्ध जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में मंदिर, मस्जिद, मुस्लिम, मछली, मंगलसूत्र, मुजरे पर तो खूब बोले परंतु मणिपुर पर बोलना भूल गए जिसका जवाब देश की जनता ने अपने जनादेश में उन्हें दिया।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जनता का जनादेश भाजपा सरकार के राज में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के साथ अत्याचार, युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना, संविधान बदलने की बात और जुमलेबाजी के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल की जनता ने इंडी एलायंस के पक्ष में जनादेश दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि जनता ने अब भाजपा के झूठ और पाखंड को पूरी तरह से नकार दिया है।

विधानसभा उप चुनाव और निकाय चुनाव में फासले पाटने का काम करेगी कांग्रेस

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में भले ही कांग्रेस पार्टी को आशातीत परिणाम नहीं मिल पाए परंतु पार्टी ने विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। वोट प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि मंगलौर एवं बद्रीनाथ में होने वाले उप चुनाव तथा निकाय चुनावों में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी इस फासले को भी पाटने का काम करेगी।

महंगाई और बेरोजगारी चरम पर, दिखाया सच्चाई का आईना

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पिछले 10 वर्ष में अपने चरम पर रही है। भाजपा ने जनता को जुमलेबाजी से भ्रमित करने के अलावा किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं और गरीब जनता को ठगने का काम किया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने कहा कि जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में सच्चाई का आईना दिखाने का काम किया है।

मोदी के नेतृत्व को जनता ने किया खारिज

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आम चुनाव में मतगणना के बाद आए नतीजों ने साफ कर दिया है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश में इंडी एलायंस मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा हो गया है। उत्तराखंड में चुनावी नतीजे पार्टी के अनुकूल न आने के कारणों पर केंद्र व राज्य के नेताओं को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story