लोक सेवा आयोग : दुग्ध पर्यवेक्षक व गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा का परिणाम घोषित
हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। दुग्ध पर्यवेक्षक के पदों पर 13 और गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर 74 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी में कराया गया था। अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर अभिलेखों के सत्यापन आदि के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक, नाम और प्राप्तांको की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।