चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर कलकत्ता में महिला चिकित्सक पर हमले की निंदा की

WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर कलकत्ता में महिला चिकित्सक पर हमले की निंदा की


देहरादून, 17 अगस्त(हि.स.)। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड ने शनिवार को कलकत्ता में चिकित्सक पर हुए दुराचार के विराेध में पूरे प्रदेश में ओपीडी और सर्जरी कार्य का बहिष्कार किया। संघ के अध्यक्ष मनोज वर्मा और महासचिव डॉ. रमेश कुंवर ने कहा कि यह कड़ा निर्णय अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा के उद्देश्य से लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हम रोगियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं, इसी कारण आपातकालीन सेवाओं काे बहिष्कार से बाहर रखा गया है। संघ ने जनता से अपील की है कि वे समाज में बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ एकजुट हाें और अपराधियों को दंडित करने के लिए आगे आएं।

इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट अधिकारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती, नर्सिंग एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष भारती जुयाल, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक त्यागी, एक्सरे तकनीकी एसोसिएशन से राजबीर गौड़, एएनएम संघ से अलकनंदा सहित अन्य स्वास्थ्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और त्वरित न्याय की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story