प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट


देहरादून, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा-2021 परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता से संपन्न करवाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के सख्त नकल विरोधी कानून से परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से और पूरी पारदर्शिता से संपन्न करवाने के प्रयासों के चलते ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है। महिला आरक्षण को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने के चलते सिविल सेवा में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। पीसीएस परीक्षा के कैलेंडर समय से जारी हो रहे हैं और परीक्षाएं भी समय से और पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रदेश हित में पूरी कुशलता और निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा की।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story