जिलाधिकारी से घुतु से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग
नई टिहरी, 16 अगस्त (हि.स.)। नागरिक मंच ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नई टिहरी शहरवासियों को पेयजल के लिए घुतु से ग्रेविटी का जल उपलब्ध कराने की मांग की। इस दाैरान कहा कि नगरवासी झील का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
नागरिक मंच ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नागरिक मंच लंबे समय से शुद्ध पेजयल उलब्ध कराने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहा है लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने भी नगरवासियों ने घुतु से ग्रेविटी का शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। जोकि मात्र घोषणा ही बनकर रह गई। नगरवासी झील का गंदा पानी को मजबूर हैं। इन दिनों भी घरों में झील का पानी बेहद गंदा आ रहा है। जिससे बीमारियां होने के आसार निरंतर बने हैं।
नागरिक मंच के लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द घुतु से पानी लाने की योजना पर काम किया जाय, नहीं तो नागरिक मंच पेयजल के लिए आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, मंत्री जगत सिंह नेगी, उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।