जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक


चंपावत, 01 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने पहल करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया।

विकासखंड पाटी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र गोलडांडा, कलियाधूरा तथा बिनवाल गांव क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर उनकी समस्याओं सुना और उनसे आगामी 19 अप्रैल को अवश्य ही मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़क निर्माण की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है।

सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के आश्वासन पर अपने बहिष्कार के निर्णय को वापस ले लिया है। इससे पहले इन ग्रामीणाें के द्वारा क्षेत्र में मुख्य रूप से सड़क सुविधा की मांग करते हुए लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिला अधिकारी पाटी रिंकू बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया, परियोजना अधिकारी उरेडा चांदनी बंसल, एसडीओ दूरसंचार समेत ग्राम प्रधान बिनवाल गांव खीमानंद बिनवाल सहित क्षेत्र से जुगल किशोर परगई, जगदीश चंद्र, महेश सिंह रेकुड़ी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story