नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
गोपेश्वर, 03 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है। मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत पोखरी में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहसील प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नंदानगर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
एक समुदाय विशेष के युवक पर नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना का आरोप है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से जिले में उबाल आ गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्र में घटना को लेकर आक्रोश है। मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सामाजिक संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाए। साथ ही मांग की कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए, दुकानों में कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन कर परिचय पत्र जारी किया जाए, ब्यूटी पार्लर की दुकान और लेडिज टेलर्स की दुकान में महिला कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और आवासीय कॉलोनियों के बीच कबाड़ के गोदामों को हटाया जाए।
दूसरी ओर चमोली जिले के पोखरी में व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि जो छेड़छाड़ की घटना नंदानगर हुई है इसकी पूरा व्यापार संघ निंदा करता है। आरोपित को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए।
..............................
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।