खोखा पटरी एसोसिएशन ने किया अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों को हटाने का विरोध
हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने की मांग की।
बैठक में शामिल हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन की मांगों का समर्थन करते हुए नगर निगम प्रशासन से फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने मांग की। ललतारो पुल खोखा पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुकरेती ने कहा कि वर्ष 2010 में कुंभ के दौरान ललतारो पुल से प्रशासन द्वारा खोखा मार्केट को हटाया गया था। हटाए जाने के विरोध में खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई थी। इस पर उच्चतम न्यायालय ने नगर निगम प्रशासन को खोखा मार्केट के सभी व्यापारियों को विकल्प के रूप में जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। लेकिन 14 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा ललतारो पुल मार्केट के लघु व्यापारियों को स्थापित नहीं किया गया है।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले फेरी समिति की बैठक बुलानी चाहिए, जिससे लघु व्यापारी अपना पक्ष रख सकें।
बैठक में राजकुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, रिंकू, प्रेम, कमल सिंह, हेमंत कश्यप, नितिन कुमार, भूपेंद्र राजपूत, दीपक तोमर, अरुण कुमार, हरदयाल सिंह, अशोक, सतपाल, शिवम राठौड़, मनीष, दीपक, मनोज कुमार, जसवीर कौर, सुमन गुप्ता, आशा, लक्ष्मी देवी, धर्मेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।