कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में चिकित्सकाें ने काली पट्टी बांध जताया विराेध, 17 अगस्त काे करेंगे हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस में चिकित्सकाें ने काली पट्टी बांध जताया विराेध, 17 अगस्त काे करेंगे हड़ताल


हरिद्वार, 16 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में हरिद्वार के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक 17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। शुक्रवार को चिकित्सा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या से देशभर के डॉक्टर आक्रोशित हैं। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड की शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. यशपाल तोमर ने बताया कि इस घटना के विरोध में शुक्रवार को हरिद्वार के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। 17 अगस्त शनिवार को सभी चिकित्सक 24 घंटे हड़ताल पर रहेंगे।‌ शाखा अध्यक्ष डॉ. यशपाल के नेतृत्व में डॉ. सीपी त्रिपाठी (पीएमएस), डॉ. राजेश गुप्ता (सीएमएस, मेला अस्पताल), डॉ. संदीप निगम, डॉ. आरवी सिंह एवं हरिद्वार के सभी सरकारी अस्पतालों और सभी सीएचसी-पीएचसी के डॉक्टर नर्सिंग अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story