हरिद्वार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराधों पर आप का विरोध, प्रशासन को चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 6 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा के मुद्दाें पर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विराेध प्रदर्शन किया। आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पुल जटवाड़ा पर ढोल बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी ज्वालापुर को ज्ञापन दिया।

आप जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि शहर में नशीले पदार्थाें की खुली बिक्री और अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में एक ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती डाली गई, लेकिन पांच दिन बाद भी पुलिस अपराधियाें काे पकड़ने में नाकाम रही है।

महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने महिला की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि राेजाना महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश में अराजकता का माहौल है।

आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई और लूटा गया सामान बरामदगी नहीं किया ताे जनता व व्यापारियों के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर महासचिव संगठन अमरीश गिरी, प्रवीन सिंह,अमनदीप डॉक्टर मेहमान अली, आरिफ पीर, सोनू, रविंदर कुमार अजय राय, किरण कुमार दुबे,आशीष शर्मा प्रियंका, राकेश यादव, गीता देवी शाहनवाज, फारूक मंसूरी, राकेश देश्वर रामअवतार, नेमी शरण वर्मा, शुभम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story