महिला समूहों की समृद्धि सहकारिता से ही संभव : डॉ दर्शन दानू
गोपेश्वर, 19 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की ओर से संचालित सुनंदा स्वायत सहकारिता मुंदोली की सोमवार को पहली वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख देवाल डा. दर्शन दानू ने कहा कि महिला समूहों की समृद्धि सहकारिता से ही संभव है।
उन्होंने सहकारिता के साथ मिलकर आजीविका संवर्धन गतिविधियों को संचालित कर स्वरोजगार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा की यदि हमारी मातृशक्ति सहकारिता के साथ मिलकर कार्य करती तो उनकी आर्थिकी अवश्य मजबूत होंगी। महिलाओं की मांग पर उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर कलस्टर कार्यालय एव साप्ताहिक हाट संचालन करने के लिये कार्रवाई करने का वादा किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये सुशीला देवी ने सभी अतिथियों एव समूह सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर सहकारिता का चुनाव भी हुआ। जिसमें निदेशक मंडल मे अध्यक्ष सुशीला देवी, कोषाध्यक्ष किरन, सचिव भवानी देवी को पुनः सर्वसहमति से मनोनीत किया गया जबकि हरनी से उमा देवी, कुलिंग से कली देवी, ल्वाणी से अनीता देवी, सुया से ललिता देवी को निदेशक मण्डल मे सदस्य मनोनयन किया गया।
जेष्ट प्रमुख संगीता देवी की ओर से निदेशक मंडल की नव मनोनीत कार्यकारिणी को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेपंस पान सिंह तुलेरा, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक भास्कर तिवारी, हिमालय फल प्रस्कारण केंद्र के अध्यक्ष बलबीर दानू, एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन प्रबंधक जियाल हसन, रीप के एमएडई लक्ष्मी प्रसाद नैनवाल, आजीविका समन्वयक अर्जुन नेगी, क़ृषि सहायक राहुल कपकोटी, कमल दानू आदि मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्यों के लिये किया गया सम्मानित:
कलस्टर के अंतर्गत विभिन गतिविधियों को संचालित कर उत्कृष्ट कार्य करने मे पुष्पा देवी (वांक), कमला देवी (ल्वाणी), पुष्पा देवी (हरनी), बसंती देवी (धारकोट), सुशीला देवी (मुंदोली) को ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महिलाओं ने स्वरोजगार की मिशाल पेश की:
जहां एक ओर बैठकों, सेमीनार में भोजन व्यवस्था के लिए कैटरिंग व्यवस्था प्रचलित है, वहीं देवाल के लोहाजंग मे सुनंदा कलस्टर की वार्षिक आम सभा में समूह सदस्यों की ओर से स्वयं लंच पैकेट तैयार कर स्वरोजगार की मिशाल पेश की। किरन देवी, भवानी देवी ने बताया की जब हमें पता चला की भोजन व्यवस्था की जा रही है। तो उसी दिन हमने इसका ऑडर लिया। यदि आगे भी समूह को प्रोत्साहन मिलता है तो निश्चित ही स्वरोजगार को बल मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।