विश्व पर्यावरण दिवस पर चमोली में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर चमोली में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यावरण दिवस पर चमोली में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


गोपेश्वर, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर विचार गोष्ठी, सफाई अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भूगोल विभाग की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के प्राध्यापक डाॅ. वाईएस नेगी ने कहा कि हम अपने आसपास के जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने एवं लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें, क्योंकि वनों में लगने वाली आग के कारण जैवविविधता को सबसे अधिक नुकसान होता है।

वहीं महाविद्यालय में एनएसएस और जंतु विज्ञान की ओर से जन जागरूकता रैली भी निकाली गई तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अजय प्रथम, सलोनी द्वितीय और हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अखिलेश कुकरेती, डाॅ. इन्द्रेश पाण्डेय, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. चन्द्रावती टम्टा, डाॅ. हिना नौटियाल, डाॅ. चन्द्रमोहन जसंवान आदि मौजूद थे।

पर्यावरण दिवस पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्र छात्राओं ने अनुसूया मन्दिर के आस्था पथ पर स्वच्छता अभियान चलाया। यहां एकत्र कूड़ा प्लास्टिक उठाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. ममता कपरवाण जेनबखान, रीतिका, अर्पिता, प्रवेश आदि मौजूद थे। चमोली पुलिस की ओर से पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस कार्यालय, अभिसूचना, फायर, संचार आदि विभागों ने प्रतिभाग किया।

इधर बदरीनाथ एवं केदारनाथ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित, नगरपंचायत, सेना, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों, जिला प्रशासन सहित तीर्थयात्रियों और तीर्थ पुरोहितों ने संयुक्त रूप से पर्यावरण बचाने, पौध लगाने तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने का भी संकल्प लिया। बदरीनाथ में ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, स्वच्छता नोडल अधिकारी अजय सती की देखरेख में स्वच्छता अभियान चला। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़, अनसुइया नौटियाल, विकास सनवाल मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story