राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी के अध्यक्षता में समस्त महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन मंगलवार को महानगर कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और मोर्चा प्रभारी संदीप मुखर्जी महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी उपस्थित थे। महानगर महामंत्री सुषमा एवं उपाध्यक्ष पूनम ममगाई ने बताया कि खादी आज विश्व की पहचान बन चुकी है। इन 15 साल में खादी को बहुत बढ़ावा मिला है, जिसमे प्रधानमंत्री ने महिलाओं को हथकरघा उद्योग से जोड़ा है ।

महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि लम्बे समय से देश के लिए वोकल फॉर लोकल स्वयं सहायता समूह की बहनों के माध्यम से खादी सामान बनाए गए, जिससे उनकी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए समूह की बहनों से सामान खरीदना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story