एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम
नैनीताल, 03 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में एनसीटीई की ओर से संचालित चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम का एक वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बताया गया कि इस पाठ्यक्रम को संचालित करने वाला कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र राजकीय विश्वविद्यालय है,जो स्ववित्तपोषण के आधार पर बीए,बीएससी और बीकॉम के साथ बीएड की उपाधि प्रदान कर रहा है। इस प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 190 तक पहुंच गई है।
नव सत्र का प्रारंभ उन्मुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) के साथ किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की बारीकियों और उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विभाग के संयोजक और डीन प्रो.अतुल जोशी,विभागाध्यक्ष डॉ.अशोक उप्रेती, डॉ.पुष्पा अधिकारी,डॉ.सरोज शर्मा,लक्ष्मण सिंह,शिखा रतूड़ी,विनीता विश्वकर्मा,वर्षा पंत,तेज प्रकाश जोशी,दीपिका भट्ट,आकांक्षा शैली सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी