प्रो. सुनीता बनी शिक्षा संकाय के तीन परिसरों की विभागाध्यक्ष
-प्रो. सुनीता ने 33 वर्ष के शिक्षण कार्यकाल में अहम कामों को दिया अंजाम
नई टिहरी, 02 दिसंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा संकाय में कार्यरत प्रो. सुनीता गोदियाल गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों की शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष नियुक्ति हुई हैं। प्रो सुनीता का यह कार्यकाल आगामी तीन वर्ष का होगा। स्टाफ ने अहम जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रो. सुनीता गोदियाल ने वर्ष 1988 में टिहरी परिसर में अंशकालिक फैकल्टी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। सन 1990 में स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में ही शिक्षा विभाग में स्थायी शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई। प्रो. गोदियाल ने पिछले अपने 33 वर्षों के शिक्षण कार्य में 17 छात्र-छात्राओं को शोध कार्य करवायें तथा 100 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय और अंन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं कार्याशालाओं में प्रस्तुत किये। 5 पुस्तकों के प्रकाशन के साथ-साथ देश के दो दर्जन विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने व्याख्यान दिये हैं।
प्रो. गोदियाल ने शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करते हुये अपनी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में चार वर्षीय बीएड कोर्स (इंटीग्रेटेड बीएड) आरम्भ करने, विवि के सभी परिसरों में एमएड संचालन करने तथा शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष कार्य करने पर फोकस करने की बात कही।
कार्यभार ग्रहण करने पर परिसर के निदेशक प्रो एए बौड़ाई, पूर्व निदेशक प्रो. डीएस कैन्तुरा, प्रो. आरसी रमोला, प्रो. जेडीएस नेगी, प्रो. गीताली पडियार, प्रो. विना जोशी, डा. केसी पेटवाल, डा. पृत्रेश भट्ट, डा अनूप सेमवाल, डा. यूएसनेगी, डा. एचएस बिष्ट ने प्रो गोदियाल के गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष बनने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

