प्रो. पुष्पा जोशी और एचसी चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

प्रो. पुष्पा जोशी और एचसी चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई
WhatsApp Channel Join Now
प्रो. पुष्पा जोशी और एचसी चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई


नैनीताल, 15 जून (हि.स.)। नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को शनिवार को अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर सम्मान सहित विदाई दी गयी। डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में पिछले 42 वर्ष की सेवा देने वाली प्रो. पुष्पा जोशी एवं भौतिक विभाग में 38 वर्ष से कार्यरत रहे प्रो. एचसी चंदोला सेवानिवृत्त हो गये हैं। डॉ. चंदोला इस दौरान विश्वविद्यालय में शोध निदेशक, डीएसबी परिसर के निदेशक एवं भौतिकी विभाग के अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान रावत ने उन्हें उनकी सेवाओं के लिये धन्यवाद दिया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य सहित दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. जीत राम, प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. संजय पंत ने भी विचार रखे। छात्र हर्षित द्वारा तैयार उनका पेंसिल से बनाया गया स्केच फोटो भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पीके मिस्र, डॉ. महेश आर्य, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. अंचल अनेजा, डॉ. निशा, डॉ. हेम व डॉ. दीपक मेलकानी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story