पंचम पातशाही अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

पंचम पातशाही अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
पंचम पातशाही अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा


नैनीताल, 08 जून (हि.स.)। नैनीताल में शनिवार को सिख धर्म के पांचवें गुरु पंचम पातशाही अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मल्लीताल स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से मॉल रोड होते हुए निकाली गई।

शोभायात्रा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ पंच प्यारे और सिख धर्म के लिये अपना बलिदान देने वाले शहीदों की विभिन्न झांकियों के साथ श्रद्धालु सड़क पर पानी का छिड़काव एवं झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए निकले। इस दौरान कई जगह करतब भी दिखाये गये। ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगायी गयी।

शोभायात्रा में अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी से आये सिख समुदाय के लोगों व बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर नंगे पांव प्रतिभाग किया। नगर भ्रमण के उपरांत शोभायात्रा का वापस मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे में समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story