जन सुनवाई में सुनी गयीं समस्याएं, अधिकारियों से कम संख्या में पहुंचे फरियादी

WhatsApp Channel Join Now
जन सुनवाई में सुनी गयीं समस्याएं, अधिकारियों से कम संख्या में पहुंचे फरियादी


नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। नगर पालिका परिषद नैनीताल के सभागार में सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एवं नैनीताल नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का प्रयास किया। बताया कि समस्याओं का समाधान यथासंभव आज ही अथवा माह के अंतिम सोमवार को समस्या के मौके पर जाकर संबंधित विभागों के माध्यम से कराया जाएगा।

इस दौरान आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार सिंह रावत ने तल्लीताल स्थित आर्य समाज मंदिर के देश के सबसे पहले आर्य समाज मंदिर होने और इससे भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जुड़ाव को रेखांकित करते हुए इसके लिये तल्लीताल बाजार से बने पारंपरिक रास्ते पर अनाधिकृत अतिक्रमण किये जाने की समस्या रखी। इसी तरह एक महिला ने अपने घर में लगातार बारिश का पानी आने की समस्या बताते हुए कहा कि लंबे समय से उनके घर का मानचित्र स्वीकृत होने के लिये जिला विकास प्राधिकरण में लंबित है। इसी तरह अन्य, उपस्थित अधिकारियों से कम संख्या में पहुंचे लोगों ने भी अपनी समस्या रखी। बैठक में लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री सती व नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा, भाजपा नेता अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, पालिका के शिवराज नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story