कूड़ा समय से न उठने से समस्या गहराई
देहरादून, 06 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम की कूड़ा उठान व्यवस्था राजधानी दून में राम भरोसे ही चल रही है। स्थिति यह है कि कई कई दिनों तक वार्डों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा न उठाये जाने के कारण स्थानीय लोग परेशान है। पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी के कूड़ा उठान के लिए नगर निगम की 58 गाड़ियों को वार्डों के लिए रवाना किया गया था।
राज्य की राजधानी देहरादून जहां सदैव पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है और जहां स्कूल, कालेज और होटलों सहित अन्य व्यापारिक संस्थानों की भरमार है। उस राजधानी देहरादून में नगर निगम की चलायी जाने वाली कूड़ा उठान व्यवस्था अब चरमराने लगी है। जबकि पिछले दिनों सीएम धामी ने निगम वार्डों के कूड़ा उठान व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 58 वाहन रवाना किये गये थे।
बताया जा रहा है कि ईसी रोड, राजपुर रोड, डालनवाला क्षेत्रों में जहां कई प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान है वहां कई-कई दिनों तक कूड़ा उठान न होने के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से यहां कूड़ा उठान के वाहन नहीं आये हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।