प्रियंका वाड्रा 13 को आएंगी उत्तराखंड
देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 13 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा देहरादून के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर आएंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है जिसकी एक-दो दिन में घोषणा हो जाएगी।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी के साथ ही अब स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रही हैं। जहां पर वह लोकसभा सीट पौड़ी और हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगी। अभी राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल हो पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।