निजी शिक्षण संस्थानों पर लगाया मनमानी का आरोप
देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शिक्षा सत्र 2024-25 प्रारम्भ होने जा रहा है। विभिन्न तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के निजी संस्थानों द्वारा वर्तमान सत्र में विभिन्न निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के अभिभावकों पर कॉलेज की ओर से दी जाने वाली हॉस्टल की सुविधा एवं बस सुविधा अनिवार्य रूप से लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
विकास नेगी ने कहा कि ये सुविधाएं नहीं लेने पर प्रवेश देने से मना किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यह सुविधा चाहे एक माह के लिए ली जाए, परन्तु फीस पूरे वर्षभर की देनी होगी तभी प्रवेश दिया जायेगा। बहुत से छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों से होते हैं जो अपनी निजी व्यवस्था तथा पारिवारिक आर्थिक स्थिति के अनुरूप आवास एवं वाहन की सुविधा करने के साथ ही कोर्स फीस के लिए पार्ट टाईम जॉब सुनिश्चित करते हैं। ऐसे में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस प्रकार के नियम थोपकर उन छात्र-छात्राओं को तकनीकी व उच्च शिक्षा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।