प्रीतम सिंह और धस्माना ने जाना बीमार हरीश रावत का हाल
देहरादून, 21 नवंबर (हि.स.)। देहरादून के मैक्स अस्पताल में दो दिनों से भर्ती अस्वस्थ चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल चाल जानने विधायक प्रीतम सिंह , प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और हरिद्वार के कांग्रेस नेता संजय पालीवाल मंगलवार को अस्पताल पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने प्रीतम सिंह और धस्माना से सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों व बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। प्रीतम सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने स्वास्थ्य के बारे में गंभीरता से पूरा परीक्षण करवाएं और चिकित्सकीय सलाह पर अपना इलाज करवाएं। उन्होंने हरीश से कहा कि आपकी सेवाओं की उत्तराखंड राज्य को अभी बहुत जरूरत है, इसलिए पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ध्यान दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।