मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने उत्तराखंड निवास का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने उत्तराखंड निवास का किया औचक निरीक्षण


देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री रमेश कुमार सुधांशु ने रविवार को नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन “उत्तराखंड निवास” के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास में विभिन्न कक्षों का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, उत्तराखंड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा और कार्यदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story