सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए: डीएम

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 19 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यह गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है, जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। यह टीका 14 वर्ष तक की बालिकाओं को अनिवार्य रूप से लगाया जाना है, जो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22,471 बालिकाओं को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही टीकाकरण कार्यक्रम प्रस्तावित किया जाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, पंचायती राज एवं आपदा प्रबंधन विभागों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सर्वाइकल कैंसर के प्रति जनपदवासियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं में बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर से बैठकें एवं कार्यशालाएं आयोजित करें।

बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कोमल ने पीपीटी के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ. विकास दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story