संस्कृति के संरक्षण में त्याेहारों की अहम भूमिका : गणेश जोशी
देहरादून, 18 अगस्त(हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संस्कृति को जीवित रखने में त्याेहारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्याेंकि ये हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा के दून बिहार बापूनगर बस्ती की महिलाओं के साथ रक्षा सूत्र बंधवाया। इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि त्याेहार न केवल हमारी पहचान हाेते हैं बल्कि वे हमारे जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करते हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह त्योहार आपसी भाईचारे काे बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर उन्हाेंने महिलाओं उपहार भेंट किए और मिष्ठान्न वितरित किया। रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद मंत्री गणेश जाेशी ने उनकी रक्षा का वचन दिया और प्रदेशवासियाें काे रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई दी।
निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल, किरन पासवान, साधना, सरिता, सरस्वती, रितु, नीतू, संगीता, शांति, काजल, हेमा, उर्मिला, हंसिका, गीता, मानसी, अंशु, उषा और नेहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।