उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारी तेज, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
देहरादून, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व उत्तराखंड समान नागरिक संहिता समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीजापुर अतिथि गृह में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नियमावली के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में गृह, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, अल्पसंख्यक, संस्कृति, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, नियोजन, वित्त विभाग के सहयोग व समन्वय से यूसीसी की नियमावली से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व उत्तराखंड यूसीसी सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए बनने वाली नियमावली को अंतिम रूप देने में सभी विभागों को सहयोग व समन्वय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यूसीसी सदस्य मनु गौर, सुरेखा डंगवाल, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु सहित गृह, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, अल्पसंख्यक, संस्कृति, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, नियोजन, वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।