उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मंगलवार को रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सहयोग के लिए अनुभवी कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार तैनाती करेंगे और उनकी सूची पंचास्थानि चुनावालय को उपलब्ध कराएंगे।
संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह रिटर्निंग अधिकारी तो जिला सहायक निबंधक सहकारिता बीएस मनराल व तहसीलदार सदर विवेक राजोरी सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के लिए रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी तो सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी तहसीलदार सुशीला कोठियाल एवं सब रजिस्ट्रार ऋषिकेश हरीश संभालेंगे। संपूर्ण नगर पालिका परिषद मसूरी के लिए उप जिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी रिटर्निंग अधिकारी तो नायब तहसीलदार मसूरी सुरेंद्र सिंह व एमडीडीए के अवर अभियंता सुरजीत सिंह सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं।
संपूर्ण नगर पालिका परिषद विकासनगर के लिए रिटर्निंग अधिकारी उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार तो सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सुरेंद्र सिंह व पेयजल निगम के सहायक अभियंता प्रताप सिंह बनाए गए हैं। संपूर्ण नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर के लिए अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड डॉ जगदीश थपलियाल रिटर्निंग अधिकारी तो पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंंता हीरा सिंह बिष्ट व लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। संपूर्ण नगर पालिका परिषद डोईवाला के लिए उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल रिटिर्निंग अधिकारी तो तहसीलदार डोईवाला चमन सिंह व सहायक अभियंता सिंचाई अनुभव नौटियाल सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं सपूर्ण नगर पंचायत सेलाकुई के लिए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता रोहित श्रीवास्तव रिटर्निंग अधिकारी तो यूजीवीएनली व्यासी परियोजना के सहायक अभियंता अभिलाष यादव व अपर सहायक अभियंता प्रीतम तोमर सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय