सवाड गांव में होने वाले अमर बलिदानी सैनिक मेले की तैयारी पूरी
गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अमर बलिदानी सैनिक मेले की सभी तैयारियां मेला कमेटी ने पूरी कर ली हैं। मेला सात से नौ दिसम्बर तक आयोजित होगा। मेले के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आमंत्रित किया है।
मंगलवार को मेला कमेटी की बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अमर बलिदानी सैनिक मेले की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों, महिला और युवक मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, प्रदेश स्तरीय विभिन्न कला मंचों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मेले के पहले दिन मुख्य अतिथि की ओर से झण्डारोहण और शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मेले में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा की अगवाई में मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह देहरादून में मिले व आमंत्रण पत्र दिया है।
बैठक में मेला कमेटी के उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, जिपंस आशा धपोला, ग्राम प्रधान कंचना मेहरा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल सिंह, महावीर भंडारी, महिपाल सिंह, प्रमोद धपोला, दान सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।