मानसून सत्र में मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देंगे प्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर भरोसा जताया है। 21 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचम विधानसभा सत्र के द्वितीय सत्र के दौरान उनके संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले समस्त प्रश्नों के उत्तर के अनुमोदन के लिए और विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर देने व समस्त विधायी, संसदीय कार्यों के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नामित किया है।
विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। विधानसभा सचिवालय ने तीन दिवसीय सत्र को लेकर राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / संजीव पाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।