दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवतियाें को मिले हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का लाभ : मुख्य सचिव

WhatsApp Channel Join Now
दुर्गम क्षेत्रों में गर्भवतियाें को मिले हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का लाभ : मुख्य सचिव


- ऐरो मेडिकल सर्विस के संबंध में शीघ्र एसओपी को अंतिम रूप देने के निर्देश

देहरादून, 11 सितंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एम्स ऋषिकेश से आरंभ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के संबंध में शीघ्र ही एसओपी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एम्स ऋषिकेश से सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ समन्वय कर एसओपी तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करने को कहा है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि एसओपी में राज्य के दुर्गम क्षेत्रों की गंभीर स्थिति वाली गर्भवती महिलाओं जिन्हें तत्काल आपात चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हो, को एम्स की हेली इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का शीर्ष प्राथमिकता पर लाभ मिलना चाहिए।

एम्स ऋषिकेश ने जानकारी दी कि ऐरो मेडिकल सर्विस की एसओपी तैयार हो गई है। हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया है। हेल्पलाइन ऑडिट प्रोसेजर्स की गुणवत्ता सुधार पर कार्य प्रगति पर है। एम्स के मेडिकल स्टाफ व टीम की कैपिसिटी बिल्डिंग पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में अपर सचिव सोनिका, नमामि बंसल तथा निदेशक एम्स ऋषिकेश वर्चुअल माध्यम से मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story