सिलक्यारा रेस्क्यू सफल होने पर की पूजा-अर्चना

सिलक्यारा रेस्क्यू सफल होने पर की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
सिलक्यारा रेस्क्यू सफल होने पर की पूजा-अर्चना


- भाजपाइयों ने देवी-देवताओं का आभार जताते हुए इसे विश्व का सफल रेस्क्यू बताया

नई टिहरी, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 कर्मवीरों के 17 दिन बाद सकुशल बाहर निकालने पर बौराड़ी स्थित नव दुर्गा मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पूजा-अर्चना कर बाबा बौखनाग का आभार जताते हुए समन्वय से चलाये रेस्क्यू अभियान के लिए सरकार के बेहतर प्रयासों की सराहना की।

पूजा-अर्चना के बाद टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकालने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेस्क्यू को लेकर पूरी सजगता से अंतराष्ट्रीय स्तर तक की तकनीक उपलब्ध कराई। सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रेस्क्यू स्थल पर डटकर रेस्क्यू कार्य में लगातार काम कर हरे विशेषज्ञों व कार्मिकों का जिस तरह से निरंतर उत्साहवर्धन किया। इससे आपदा को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की बेहतर रणनीति का परिणाम सुखद रूप में देखने को मिला।

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र जुयाल, उदय रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र बेलवाल, खेम सिंह चौहान, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, मंडल अध्यक्ष नई टिहरी गोपीराम चमोली, सभासद विजय कठैत, शीशराम थपलियाल,राजेश डिंयूडी, जयेंद्र पंवार,विनीत उनियाल, छात्र संघ अध्यक्षयुवराज सिंह शाह, पंचम तोपवाल , प्रभू लाल सकलानी, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उर्मिला राणा, लीला मखलोगा, पूर्व प्रमुख अनीता कंडियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story