हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा और अन्य हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार से भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करके बची खुची कांग्रेस खुद को पूरा खत्म करना चाहती है। देश के लोग कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं और कांग्रेस पर ज्यादा टिप्पणी करना वो उचित नहीं समझते।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आज हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में आयोजित युवा दिवस में भाग लेने पहुंचे थे। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर रामकृष्ण मिशन अस्पताल में युवा दिवस का आयोजन किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।