प्रकाश जोशी ने समाजसेवी योगेश और अन्य लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

प्रकाश जोशी ने समाजसेवी योगेश और अन्य लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
WhatsApp Channel Join Now
प्रकाश जोशी ने समाजसेवी योगेश और अन्य लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता


हेल्द्वानी, 15 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी में आज नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी में बड़ी सेंधमारी करते हुए भाजपा के नेता और कालाढूंगी क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी योगेश जोशी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

आज कुसुमखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जाने-माने समाजसेवी और भाजपा नेता योगेश जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रकाश जोशी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगेश जोशी के साथ बड़ी संख्या में आए हुए लोगों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विकास कर सकती है, योगेश ने कहा कि उन्होंने 2016 में किन्ही कारणों से भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन अब उनके घर वापसी हुई है। ऐसे में वह पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार प्रकाश जोशी को लोकसभा चुनाव लड़ाने का काम करेंगे और कालाढूंगी क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story